‘The Great Indian Kapil Show’ की धाकड़ वापसी!
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा का मशहूर शो ‘The Great Indian Kapil Show’ एक बार फिर Netflix पर नए सीजन के साथ धमाकेदार अंदाज़ में लौट आया है। पहले एपिसोड में मेहमान बने सलमान खान, और हंसी का तड़का लगाने पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू!
क्या सिद्धू की वापसी के लिए Netflix ने खर्चा बढ़ाया?
शो की शुरुआत में कपिल शर्मा ने अपने खास अंदाज़ में सिद्धू पाजी का स्वागत किया और मजाक में कहा:
“मैं Netflix का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने इतना बजट दिया कि हम सिद्धू पाजी को वापस ला पाए।”
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इतने सालों बाद सिद्धू वापस उसी कुर्सी पर बैठे हैं, “भले ही गठबंधन की सरकार बनी हो!” इस पर सिद्धू जी ने शायरी के अंदाज़ में ज़वाब दिया और माहौल बना दिया।
अर्चना पूरन सिंह के व्लॉग्स पर कपिल की चुटकी
शो में कपिल ने कहा कि शो की वापसी में 6 महीने का गैप इसलिए आया क्योंकि सिद्धू जी को मनाना मुश्किल था, लेकिन असल में वो खुद अपनी आने वाली फिल्मों में बिज़ी थे।
जब अर्चना पूरन सिंह ने कहा कि वो अपने व्लॉग्स में व्यस्त थीं, तो कपिल बोले:
“ये तो बहाना है कि उनके परिवार को फ्री में खाना मिल जाए। इसे व्लॉग नहीं, फ्रॉड कहते हैं!”
इतना ही नहीं, कपिल ने ये भी मजाक किया कि अर्चना जी रेस्टोरेंट्स में डिस्काउंट मांगने जाती हैं और पहचान ना मिलने पर अपने पति परमीत सेठी का नाम लेकर पहचान बनाने की कोशिश करती हैं।
इस सीजन में क्या-क्या खास है?
-
Navjot Singh Sidhu की शानदार वापसी
-
Krushna Abhishek, Sunil Grover और Kiku Sharda की दोबारा एंट्री
-
दर्शकों को मंच पर बुलाकर टैलेंट शोकेस का मौका
-
आने वाले एपिसोड्स में दिखेंगे Gautam Gambhir, Rishabh Pant, Abhishek Sharma और Yuzvendra Chahal जैसे क्रिकेट सितारे
सलमान खान की धमाकेदार एंट्री और मजेदार खुलासे
शो में सलमान खान ने अपने सिंगल स्टेटस, आमिर खान की शादियों और एक महिला फैन के अचानक घर में घुसने जैसी घटनाओं पर भी मजेदार अंदाज़ में बातें कीं। उन्होंने सीमा सजदेह और सोहेल खान के तलाक पर भी ह्यूमर के साथ बात की।
कहां देखें ये धमाल?
‘The Great Indian Kapil Show’ को आप Netflix पर देख सकते हैं, जहां हर हफ्ते नए एपिसोड स्ट्रीम किए जाएंगे।
इस बार ‘The Great Indian Kapil Show’ में सिर्फ हंसी नहीं, nostalgia और स्टार पावर का भी ज़बरदस्त तड़का है। कपिल शर्मा, सिद्धू और पूरी टीम एक बार फिर दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार है।
अनुज यादव DainikBaate.com के संस्थापक हैं। वे न्यूज, टेक, ऑटो, हेल्थ और शेयर मार्केट पर सरल हिंदी में विश्वसनीय जानकारी साझा करते हैं।