क्या है ट्रंप का ‘One Big Beautiful Bill’?

ट्रंप का ‘One Big Beautiful Bill’ सीनेट से पास, लेकिन विवाद गहराया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का चर्चित और विवादास्पद ‘One Big Beautiful Bill’ आखिरकार अमेरिकी सीनेट से पास हो गया। 50-50 वोट के टाई के बाद उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने निर्णायक वोट डालकर इस बिल को मंजूरी दिलाई। बिल में सैन्य खर्च बढ़ाने, कर छूट को बढ़ाने और सामाजिक योजनाओं में कटौती जैसे कई बड़े प्रस्ताव शामिल हैं, जिनका विरोध खुद रिपब्लिकन नेताओं और टेक अरबपति एलन मस्क ने भी किया है।


क्या है इस बिल में खास?

इस बिल के जरिए ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल की टैक्स कटौती को 4.5 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। इसके अलावा अमेरिकी सेना के बजट में 150 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी की जा रही है। वहीं दूसरी ओर, सरकार की मेडिकेड योजना से करीब 1.2 ट्रिलियन डॉलर की कटौती की जा रही है, जिससे अनुमानतः 8.6 मिलियन गरीब और विकलांग अमेरिकी स्वास्थ्य बीमा से वंचित हो सकते हैं।

इसके साथ ही हरित ऊर्जा टैक्स क्रेडिट को भी हटाया जा रहा है, जिससे इलेक्ट्रिक वाहन और पर्यावरण समर्थक योजनाएं प्रभावित होंगी।


विरोध क्यों हो रहा है?

बिल का विरोध केवल डेमोक्रेट्स ने ही नहीं, बल्कि खुद ट्रंप की पार्टी के कुछ रिपब्लिकन सीनेटरों ने भी किया है। थॉम टिलिस, सुसान कोलिन्स और रैंड पॉल जैसे नेताओं ने इसे गरीबों और जरूरतमंदों के खिलाफ बताया है। अरबपति एलन मस्क ने चेतावनी दी है कि अगर यह बिल पास होता है तो वे एक नई राजनीतिक पार्टी शुरू कर सकते हैं।

अब यह बिल प्रतिनिधि सभा (House of Representatives) में जाएगा, जहां इसे पास कराने के लिए ट्रंप को एक बार फिर समर्थन जुटाना होगा। डेमोक्रेट्स और कुछ रिपब्लिकन सांसद अभी भी इसमें बदलाव चाहते हैं।


यह बिल ट्रंप की “अमेरिका फर्स्ट” नीति का बड़ा हिस्सा है, लेकिन इसकी कीमत समाज के कमजोर तबकों को चुकानी पड़ सकती है। अब देखना होगा कि हाउस में इसका क्या भविष्य होता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top